राष्ट्र

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूर दराज इलाके मड़वा के मचना जंगलों में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. जो हेलिकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हुआ है वो सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर है.

सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं. सेना के अधिकारी ने कहा, ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है.

हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें हेलीकॉप्टर का मलबा और कुछ लोग नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद सेना की ओर से तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हादसा कैसे और क्यों हुआ इस संबंध में सेना की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दें कि ALH ध्रुव एक एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर है. इसका निर्माण भारत में किया गया है और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इसे बनाया है. वजन में हल्के होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में यह आसानी से उड़ान भरने में सक्षम है. इस हेलीकॉप्टर का उपयोग इंडियन आर्मी के साथ-साथ नौसेना और वायु सेना भी करती है.

हेलीकॉप्टर की जबरन कराई गई थी लैंडिंग

बता दें कि 26 मार्च भारतीय तट रक्षक के एक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की केरल के कोच्चि में जबरन लैंडिंग कराई गई थी. जबरन लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर का निचला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस हेलीकॉप्टर में भी तीन पायलट सवार थे जिसमें से एक को मामूली चोटें आई थीं. यह हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था.

अरुणाचल में चीता हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

कोच्चि की घटना से 10 दिन पहले 16 मार्च कोअरुणाचल प्रदेश के मांडला में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई थी. हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद अचानक उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था. हेलीकॉप्टरों के उड़ान के लिए मांडला का इलाका संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यह पहाड़ों से घिरा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button