
महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. ये साबित करके दिखाया है लांस नायक मंजू (Lance Naik Manju) ने. मंजू भारतीय सेना (Indian Army) की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर (Woman Skydiver) बन गई हैं. उन्होंने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है. मंजू (Manju) ने ये कारनामा मंगलवार, 15 नंवबर 2022 को किया था. हालांकि, इसकी जानकारी ईस्टर्न कमांड ने आज साझा की है.
मंजू पूर्वी कमान की लांस नायक हैं और उन्होंने एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर से छलांग लगाई. इसके बाद वो भारतीय सेना की पहली महिला सैनिक स्काई डाइवर बन गई हैं. ईस्टर्न कमांड ने कहा है कि मंजू का ये प्रेरक कारनामा सेना में अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम करेगा. उन्होंने ये भी बताया कि मंजू सेना पुलिस की जवान हैं.

मंजू ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर ये मुकाम हासिल किया है. मंजू ने ये कारनामा बीते मंगलवार को कर दिखाया था. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मंजू सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर में सवार हैं और बाद में वो छलांग लगा देती हैं. इसके बाद वो हवा में तैरती हुई नजर आती हैं. हवा में तैरती मंजू का पैराशूट उनके साथ कूदे दो ट्रेनर खोलते हैं.
एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर से इतनी ऊंचाई से छलांग लगाकर पूर्वी कमान की लांस नायक मंजू ने फिर साबित किया है कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से नहीं हैं. ईस्टर्न कमांड मंजू की इस कामयाबी पर खुश हैं. वजह ये है कि उनकी जवान मंजू का ये प्रेरक कारनामा सेना में अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम करेगा.