खास खबरराष्ट्र

भारत 5जी नेटवर्क के शीर्ष तीन देशों में अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली . रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि भारत वर्तमान में सबसे तेजी से 5जी नेटवर्क का प्रसार करने वाला देश है. दूरसंचार के क्षेत्र में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में से एक है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुग्राम के मानेसर में 4जी और 5जी कनेक्टिविटी मॉड्यूल उत्पादन लाइन के उद्घाटन समारोह में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, गर्व की बात है कि देश में वीवीडीएन प्रोडक्शन से जुड़ा अत्याधुनिक काम शुरू हो रहा है. भारत जल्द ही दुनियाभर में डिजाइन, नवाचार और विनिर्माण का आधार बनेगा. इस दौरान उन्होंने 6जी तकनीक पर कहा कि इससे जुड़ी औपचारिकताओं पर काम चल रहा है. जल्द ही इस तकनीक के विकास और मानकों से दूरसंचार क्षेत्र में भारत का कद और बढ़ेगा.

17 हजार से अधिक लोगों को मिला रोजगार वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि यह लॉन्च देश के दूरसंचार क्षेत्र को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयास के अनुरूप है. संचार के क्षेत्र में लगभग 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया और बिक्री से 3400 करोड़ प्राप्त हुए. भविष्य में निवेश में चार हजार करोड़ का इजाफा होगा. वहीं, इस क्षेत्र में करीब 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है.

तीन चरणों में काम होगा

कार्यक्रम में वीवीडीएन के प्रोडक्शन विभाग ने बताया कि अमेरिकी कंपनी टेलिट संग यह काम शुरू हुआ है. इसे तीन चरणों में शुरू करेंगे. बता दें, वीवीडीएन की मदद से टेलीकॉम, नेटवर्किंग, वायरलेस और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में व्यापक स्पेक्ट्रम दिए जाएंगे.

मेक इन इंडिया के आलोचकों को जवाब दिया

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया के आलोचकों को यह देखने को वीवीडीएन संयंत्रों का दौरा करना चाहिए कि देश दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में कितनी गहराई हासिल कर रहा है. राजन ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button