खेल
Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया बनी चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से धोया

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन ये फैसला बेहद खराब साबित हुआ. श्रीलंकाई टीम इस मैच में मात्र 50 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया.टीम इंडिया ने 8वां एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट हासिल किए और वह इस जीत के हीरो रहे.