खास खबर

मेरठ में अतीक के बहनोई के घर कुर्की नोटिस चस्पा

मेरठ.  प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. शुक्रवार को प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मेरठ पहुंचकर आयशा नूरी के भवानी नगर स्थित मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा किया. आयशा नूरी के पति डॉ. अखलाक अहमद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

प्रयागराज में 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. हमले में उमेश पाल व उनके दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे. पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ, बेटे असद, सदाकत, गुड्डू मुस्लिम अरमान, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरबाज, साबिर आदि के अलावा अतीक के बहनोई डॉ अखलाक और उसकी पत्नी आयशा नूरी को भी हत्याकांड का आरोपी बनाया. अखलाक व आयशा नूरी पर आरोप था कि उन्होंने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी. पुलिस ने अखलाक को गिरफ्तार कर लिया था. आयशा फरार है. शुक्रवार को प्रयागराज के थाना धूमनगंज से पुलिस टीम मेरठ में थाना नौचंदी पहुंची. यहां से एक टीम प्रयागराज पुलिस के साथ भवानीनगर स्थित आयशा के मकान पर गई. पुलिस ने बताया कि कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद निर्धारित अवधि तक अगर आयशा नूरी सामने नहीं आईं तो कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button