
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड में एक अहम सबूत मिला है. पुलिस को एक ऑडियो क्लिप मिली है, जिसमें आफताब श्रद्धा से झगड़ा कर रहा है.
वहीं, सोमवार को आफताब की आवाज का नमूना भी सीएफएसएल में लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब द्वारा श्रद्धा की पिटाई करने से जुड़े सबूत मिल चुके हैं, लेकिन यह ऑडियो क्लिप 17 मई का है, जिसमें दोनों बुरी तरह से झगड़ रहे हैं. इस क्लिप में जान से मारने की धमकी देने के साथ आफताब द्वारा मारपीट करने की आवाज सुनाई दे रही हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अहम सबूत है. उधर, दिल्ली पुलिस सोमवार सुबह करीब दस बजे आफताब को लेकर लोधी कॉलोनी स्थित सीबीआई की लैब में पहुंची. वहां आफताब की आवाज का नमूना लिया गया. गौरतलब है कि ऑडियो क्लिप मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में आफताब की आवाज का नमूना लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी.