
ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ ऑटो एक्सपो शुक्रवार से आम जन के लिए खोल दिया जाएगा. इसके चलते शुक्रवार से मेले में लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.
आठ मेट्रो स्टेशन पर टिकट खरीद सकेंगे
ऑटो एक्सपो में आने वाले लोग आठ मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीद सकते हैं. राजीव चौक, हौज खास, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस, गुरुग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर, नोएडा के बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 51 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर काउंटर बनाए गए हैं.
एक्सपो मार्ट में इन गेट से मिलेगा प्रवेश
एक्सपो मार्ट में आम जनता के लिए गेट नंबर 11, नौ, पांच व चार से प्रवेश मिलेगा. मुख्य गेट से सेलब्रिटी को प्रवेश दिया जाएगा. पार्किंग के लिए अंदर कोई इंतजाम नहीं है. बड़े गोल चक्कर के पास बनी मुख्य पार्किंग के समीप भी टिकट काउंटर है.
ये है टिकट की दर
ऑटो एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट प्रति व्यक्ति 350 से 750 रुपये तक है. 750 रुपये प्रति व्यक्ति का टिकट केवल व्यवसाय 13 जनवरी के लिए है. सप्ताहांत के लिए टिकट की कीमत 475 रुपये रखी गई है. अन्य दिनों के लिए 350 रुपये का टिकट मिलेगा. टिकट ऑनलाइन भी ली जा सकती है.
ऑटो एक्सपो में ऐसे ढूंढे़ अपनी पसंदीदा कंपनी
हॉल नंबर-तीन में ह्यूंदै.
हॉल नंबर-च्ार में बनेली, कीवे, वार्ड विजार्ड, अल्ट्रावॉयलट.
हॉल नंबर-पांच में बीवाईडी और मेटा.
हॉल नंबर-छह में टॉर्क मोटर्स.
हॉल नंबर-सात में किआ.
हॉल नंबर-आठ में मैटर मोटर वर्क्स, एमटीए, मोटोवोल्ट, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स.
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ऑटो एक्सपो में आने वाले प्रत्येक गेट पर चेकिंग की कड़ी व्यवस्था की गई है. किसी भी व्यक्ति को बिना जांच पड़ताल के अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा. पुलिसकर्मी सादा वर्दी में तैनात रहेंगे.