दुनिया

बालवीर करेंगे चांद की सैर, 3 लाख लोगों में से चुने गए देव जोशी

टीवी की दुनिया के दिग्गज कलाकार और बच्चों के चहेते बालवीर यानी देव जोशी का चांद पर जाने का सपना पूरा होने जा रहा है. अब देव जोशी फिल्मों में नहीं बल्कि असल में चांद की सैर करने वाले हैं. देव ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. चांद पर जाने की खबर को शेयर करते हुए देव ने इसे सपने का साकार होना बताया है.

देव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘ये सपने के साकार होने जैसा है, ड्रीम मून प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर अपार खुशी हो रही है. मैं इस खुशी को अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं इस अप्रत्याशित और अविश्वसनीय प्रोजेक्ट का हिस्सा होने पर बेहद खुश हूं. जिंदगी हमेशा मुझे सरप्राइज करती रहती है.’ देव जोशी जापान के यासुका मीजावा ने डियर मून मिशन के लिए चुने गए हैं.

जापान के बिलेनेयर यासुका मीजावा ने डियन मून मिशन का आगाज किया था. जिसकी सारी टिकट खरीदकर उन्होंने चांद की सैर पर जाने वाले इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे थे. जिसके लिए काफी रजिस्ट्रेशन हुए कुल 3 लाख लोगों ने आवेदन किया था लेकिन सबसे ज्यादा इंडियन थे. लेकिन उनमें से केवल 8 लोगों को चुना जा चुका है और उन 8 लोगों में बालवीर बनकर घर-घर में फेमस हुए देव जोशी भी हैं. एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स से ये ट्रिप पूरी होने वाली है.

अगले साल रवाना होंगे देव जोशी

आपको बता दें कि अगले साल इस ट्रिप के लिए देव जोशी रवाना होंगे. वैसे सालों बाद ये दूसरा मौका है जब चांद पर इंसानों को भेजा जाएगा. हालांकि कहा जा रहा है कि अभी इसके लिए कई और परमीशन मिलनी बाकी है और उसके बाद ही इसे हरी झंडी दी जाएगी. वैसे जिन 8 लोगों को सेलेक्ट किया गया है उन्हें इंटरव्यू के अलावा मेडिकल टेस्ट के बाद ही फाइनल किया गया है. एक्टर देव जोशी इस ट्रिप को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने ये जानकारी शेयर की है.

अब डियरमून मिशन के जरिए देव जोशी के अचीवमेंट में एक नया नाम जुड़ने वाला है. अब देव जोशी चांद की सैर करने वाले कुछ ही चुने हुए लोगों की सूची में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी मेडिकल के बाद ही इस आखिरी फैसला लिया जाएगा. लेकिन अब तक की प्रक्रिया में देव जोशी को चुना जा चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button