राष्ट्र

पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ बैन, सियासत गरमाई

 ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया. ममता सरकार के मुताबिक राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है.

ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा और सीपीआई (एम) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि भाजपा ‘कश्मीर फाइल्स’ की तर्ज पर बंगाल पर एक फिल्म की फंडिंग कर रही है. उन्होंने इसे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, यह केरल फाइल क्या है? मैं सीपीआईएम का समर्थन नहीं कर रही हूं, वे भाजपा के साथ काम कर रहे हैं. मैं केरल के मुख्यमंत्री को बताना चाहती हूं कि आपकी पार्टी भाजपा के साथ काम कर रही है और वही पार्टी केरल फाइल भी दिखा रही है. पहले उन्होंने कश्मीर और फिर केरल को बदनाम किया.

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जहां तक उन्हें पता है, फिल्म  “द केरला स्टोरी” केरल में धार्मिक सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि चरमपंथी धार्मिक मौलवियों की तरफ से महिलाओं को कैसे कट्टरपंथी बनाया जाता है. यह फिल्म बताती है कि कैसे महिलाओं को केरल में धर्मांतरित किया गया और कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन- आईएसआईएस के लिए लड़ने के लिए अफगानिस्तान, यमन और सीरिया जैसे देशों में भेजा गया.

‘वापस लिया जाए फिल्म पर बैन का फैसला’

उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म आईएसआईएस के खिलाफ है और यह काम करने का तरीका है. क्या सीएम ममता बनर्जी की आईएसआईएस के साथ सहानुभूति है? उन्होंने पूछा कि अगर यह फिल्म दिखाई जाती है तो पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था क्यों बाधित होगी? उनका मानना है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला तुरंत वापस लिया जाना चाहिए या फिर  कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम नहीं होने पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

शबाना आजमी ने कहा, प्रतिबंध की मांग गलत शबाना आजमी ने कहा, जो लोग फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं वे उतने ही गलत हैं जितने कि लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगवाना चाहते थे. अभिनेता अनुपम खेर और भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देश संघ ने भी सोमवार को फिल्म पर रोक लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले की निंदा की. वहीं, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेता पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए फिल्म के दो टिकट खरीदे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों को ये टिकट भेज रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button