
रायपुर. इंफ्लूएंजा एच3एन2 वायरस का हमला लगातार तेज होता जा रहा है. एच-& एन-2 वायरस लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है. भारत में इन्फ्लूएंजा एच&एन2 से दो मौतों की पुष्टि हुई है. मौत की पहली पुष्टि कर्नाटक में हुई है जबकि दूसरी हरियाणा में हुई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने पुष्टि की कि उनकी मौत इन्फ्लुएंजा वायरस एच&एन2 से हुई है. जांच के बाद उन्हें संक्रमित पाया गया था. देश में अभी तक इन्फ्लुएंजा एच&एन2 के कुल 90 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इन्फ्लुएंजा एच&एन1 के 8 मामले सामने आए हैं. सामान्य वायरल और इस वायरस के लक्षण एक जैसे हैं.
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, रखे सावधानी
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है ‘लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इससे बचाव के लिए सावधानी की जरूरत है. जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही सांस फूलने जैसी समस्या इसकी वजह सकती है. यह वायरस काफी खतरनाक बताया जा रहा है और अब ये जानलेवा हो रहा है.
क्या है इसके लक्षण
अस्पताल में आए मरीजों ने खांसी, जुकाम, गला सूखना और सांस लेने में दिक्कत बताई है. बुखार में लापरवाही घातक हो सकती है.बुखार आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं लापरवाही कतई न बरतें.
गले में खराश होना.
खांसी होना.
जुकाम होना.
हल्का या तेज बुखार होना.
हाथ पैरों में दर्द होना.
सिर दर्द होना.
चक्कर आना.
एक होने पर परिवार के दूसरे लोग भी पीडि़त
परिवार में 1 सदस्य को खांसी जुकाम होने पर यह दूसरे को भी प्रभावित कर रहे हैं. अस्पताल में आने वाले Óयादातर मरीज इसी से पीडि़त हैं.
बीमार हो तो रखें ध्यान
डॉक्टर के अनुसार बीमार होने पर कभी खुद ही अपने स्तर पर एंटीबायोटिक्स ना लें. बल्कि डॉक्टर को दिखाएं और उन्हीं के अनुसार इलाज ले. मौसम में बदलाव के कारण भी लोग बीमार पड़ रहे हैं. खासकर ब’चे और बुजुर्ग लोगों का विशेष ध्यान रखा जाए. एक बार फिर मास्क का उपयोग शुरू करें.