खेल

जीत की राह पर लौटने को उतरेगी बेंगलुरु की टीम

बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम आईपीएल में सोमवार को जब लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे बल्लेबाजों से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से अधिक अनुशासन की उम्मीद होगी. आरसीबी की टीम पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है. उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी.

सातवें स्थान पर बेंगलुरु की टीम फिलहाल लीग में एक मैच जीत कर सातवें स्थान पर है. दूसरी ओर लखनऊ की टीम तीन में से दो मैच जीत रनरेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है.

अंतिम ओवर की गेंदबाजी चिंता का सबब टूर्नामेंट अभी अपने शुरुआती चरण में है लेकिन आसीबी के लिए डेथ ओवरों की गेंदबाजी चिंता का सबब बन गई है. नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने 12वें ओवर में विरोधी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन कर दिया था लेकिन इसके बावजूद नीतीश राणा की अगुआई वाली टीम सात विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

मुंबई के खिलाफ भी आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 13 रन प्रति ओवर से अधिक रन दर से रन दिए. मोहम्मद सिराज और डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल ने अंतिम ओवरों में काफी रन लुटाए हैं.

पार्नेल पर दारोमदार राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़े हुए हसरंगा और चोट से उबर रहे हेजलवुड की गैरमौजूदगी ने आरसीबी की समस्या बढ़ा दी है. इन दोनों के हालांकि इस हफ्ते टीम से जुड़ने की उम्मीद है लेकिन तब तक रीस टॉप्ले के विकल्प के रूप में टीम में शामिल वेन पार्नेल को जिम्मेदारी निभानी होगी. आरसीबी की बल्लेबाजी में गहराई है. मुंबई के खिलाफ विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी की सलामी जोड़ी ने टीम की जीत का मंच तैयार किया पर नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम फिरकी के जादू में उलझ गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button