बीजीएमआई गेम की देश में जल्द वापसी

नई दिल्ली. भारत में एक बार फिर से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएर्मआइ) की वापसी होने जा रही है.इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ ने दी है. साथ ही बीजीएमआई ने एक पोस्ट भी शेयर किया है. सरकार की तरफ से क्राफ्टन के इस लोकप्रिय गेम को पिछले साल जुलाई में प्रतिबंधित कर दिया गया था.
गेम को लेकर जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार ने गेम को तीन महीने के परीक्षण काल के लिए शुरू करने के लिए कहा है. इन 90 दिनों में सरकार इस बात पर गौर करेगी कि क्या ऐप भारत के सभी नियमों का पालन करता है या नही. अगर ऐप पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिलती तो इसे बिना प्रतिबंध के साथ यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
24 घंटे नहीं खेल पाएंगे
बीजीएमआई की वापसी के साथ नियम बदले हुए होंगे. माना जा रहा है कि बीजीएमआई इस बार खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध नहीं होगा. इसके साथ ही गेम में ब्लड जैसे ग्राफिक्स को हटाने का भी वादा किया गया है.