राजनीतिराष्ट्र

मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा प्रियंका, राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चार दिनों के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat jodo Yatra) में शामिल होंगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के लिए मंगलवार को भी विश्राम का दिन रहा. बुधवार को यात्रा बुरहानपुर के पास मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandi ) वहां चार दिनों के लिए यात्रा में शामिल होंगी.

भारत जोड़ो यात्रा 12 दिनों में 386 किमी मध्य प्रदेश में चलेगी. इस दौरान बुरहानपुर, खड़वा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा जिले से यात्रा निकलेगी. 4 दिसंबर को यात्रा आगर मालवा जिले से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.

मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कमलनाथ भी रहेगी. मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा में अलग-अलग स्थान पर उपयात्राएं शामिल होगी. 22 उप यात्राओं में अलग-अलग जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है.

राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरुआत की थी. वे 3570 किलोमीटर की दूरी तय करके श्रीनगर पहुंचेंगे और वहीं पहुंचकर यह यात्रा संपन्न होगी.

मध्य प्रदेश में यात्रा का ध्वज थामकर कमलनाथ ने यात्रा की शुरुआत की. यात्रा का मध्य प्रदेश चैप्टर शुरू होते ही कमलनाथ ने ट्वीट किया’ हम सबको मिलकर एक मजबूत भारत बनाना है और राहुल गांधी की यात्रा को अपना संपूर्ण सहयोग देना है. प्यारे साथियो, बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है. आप सब बड़ी से बड़ी संख्या में भारत के लोकतंत्र की रक्षा और भारत के समाज को जोड़ने की इस यात्रा में शामिल हों.’

बोदरली गांव में यात्रा के प्रारंभ में राहुल ने कहा- यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई है. हम MP में 370 किमी चलेंगे. श्रीनगर में तिरंगे को लहराएंगे. यात्रा का लक्ष्य- हिंदुस्तान में फैलाई गई नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ माहौल बनाना है.

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा चार दिसंबर तक मध्यप्रदेश में रहेगी. राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई यह यात्रा बुधवार सुबह छह बजे मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम बोदरली पहुंची.

राहुल गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे और यात्रा का रात्रि विश्राम बुरहानपुर में होगा. गुरुवार को यात्रा खंडवा जिले में प्रवेश करेगी, जहां से राहुल गांधी सुबह दस बजे पंधाना विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदा अहीर पहुंचेंगे.

देश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि प्रदेश में निकाली गईं 17 उपयात्राएं अलग-अलग स्थानों पर भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होंगी. प्रत्येक दिन की यात्रा समाज विशेष को समर्पित होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button