
बेंगलूरु. बेंगलूरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार प्रशांत मदल को कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने शुक्रवार को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. प्रशांत चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं.
लोकायुक्त के तलाशी अभियान में प्रशांत तथा विधायक के आवास तथा दफ्तर से आठ करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के मामले में विधायक और उनके बेटे को मुख्य अभियुक्त बनाया है. मामले में प्रशांत मदल, उनके अकाउंटेंट और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन लोगों पर रिश्वत देने का आरोप है. लोकायुक्त पुलिस अधिकारी ने बताया कि विधायक और उनके बेटे के घर से 6.10 करोड़ रुपए बरामद किए गए. इसके अलावा प्रशांत के निजी दफ्तर से 1.62 करोड़ रुपए मिले हैं.
पूजा सिंघल से जुड़े केस में छापे, 3 करोड़ मिले
रांची. ईडी ने शुक्रवार को हजारीबाग जिले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और अन्य से संबंधित धनशोधन मामले में छापेमारी कर तीन करोड़ की नकदी जब्त की. मोहम्मद इजहार अंसारी नाम के व्यक्ति के ठिकानों से बड़े पैमाने पर 500 और 2,000 रुपए के नोटों की गड्डियां जब्त की गईं. सिंघल मनरेगा योजना में अनियमितताओं से जुड़े मामले में जमानत पर हैं.