BJP नगर पंचायत अध्यक्ष के देवर की दबंगई: भवन के निर्माण कार्य को रुकवाने की दी धमकी
ऑडियो वायरल, पीड़ित ने की जांच की मांग

गरियाबंद। छुरा नगर पंचायत में BJP की महिला अध्यक्ष लुकेश्वरी निषाद के देवर मानसिंह निषाद पर गंभीर आरोप लगे हैं। वार्ड क्रमांक 1 में भवन निर्माण करा रहे नीरज यदु का कहना है कि 4 अगस्त को मानसिंह ने फोन कर न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि काम रुकवाने की धमकी भी दी। कुछ ही घंटों बाद नगर पंचायत की ओर से निर्माण रोकने का नोटिस भी थमा दिया गया। नीरज यदु और उसकी मां सरिता ने 5 अगस्त को नगर पंचायत के सीएमओ को लिखित शिकायत सौंपकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर कोई गलती थी, तो नगर पंचायत अध्यक्ष या कर्मचारी पूछताछ करते, न कि उनका देवर धमकी देता। वायरल ऑडियो की शुरुआत में मानसिंह नीरज से सख्त लहजे में पूछताछ करता सुना जा सकता है। इस दौरान नीरज उसे “साले” कह कर संबोधित करने पर आपत्ति जताता है। बातचीत के दौरान मानसिंह यह कहते सुना जा सकता है: “ऑफिस में बात हो गई है, पहले इसका काम रुकवाओ, फिर देखते हैं।” नीरज ने पुष्टि की कि ये बातचीत 4 अगस्त को दोपहर 11:15 बजे के आसपास हुई थी और शाम तक उसे काम रोकने का नोटिस मिल गया। मामले पर सफाई देते हुए मानसिंह निषाद ने कहा कि उन्होंने गलियों में रेत पड़े होने की वजह से केवल एक आम नागरिक की तरह पूछताछ की थी। उनका कहना है कि न तो उन्होंने कोई आदेश जारी कराया, न ही नगर पंचायत के किसी काम में उनकी कोई भूमिका है।