
पटना . गृहमंत्री अमित शाह के मिथिलांचल और सीमांचल दौरे के दौरान दिए संबोधन पर ‘इंडिया’ गठबंधन ने निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता से भाजपा परेशान है.
नीतीश शनिवार को बख्तियारपुर में एक समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों को लेकर पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि वे भाजपा नेताओं की बातों को गंभीरता से नहीं लेते. इन लोगों को तो बोलने की आदत है. कुछ न कुछ बोलते रहना है. हम विपक्षी दल साथ आ रहे हैं तो परेशान हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग यहां आते हैं तो इसी तरह बोलते हैं.
‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा कुछ पत्रकारों के बायकॉट करने के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई. हालांकि कहा कि वे पत्रकारों के खिलाफ नहीं हैं. उनकी आजादी के पक्षधर हैं. वे पत्रकारों का सम्मान करते हैं. जब वे आजाद होंगे तो मन से लिखेंगे. अभी केन्द्र में बैठे लोगों का अंकुश है.