
रायपुर. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को भाजपा पर नफरत की आग को हवा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा देश चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है. भाजपा और आरएसएस ने देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि 2004 से 2009 की जीत और डॉ.मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व ने उन्हें व्यक्तिगत संतुष्टि दी. उन्हें खुशी है कि उनकी पारी ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के साथ खत्म हो सकी.
भारत जोड़ो यात्रा को सोनिया गांधी की पारी के खत्म होने से जोड़ने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह राजनीतिक जीवन से संन्यास ले रही हैं. लेकिन, पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास नहीं, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपनी पारी की बात कर रही थीं. क्योंकि, सात सितंबर कन्याकुमारी से जब यात्रा शुरू की गई थी, उस वक्त सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष थीं.
कांग्रेस देश के हितों की लड़ाई लड़ेगी पार्टी महाधिवेशन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने राहुल गांधी की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई है. राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को मुमकिन किया. इसने लोगों के कांग्रेस से जुड़ाव को जीवंत किया है. कांग्रेस देश के हितों की लड़ाई लड़ेगी.
कांग्रेस की जीत को देश की जीत करार देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हम कामयाब होंगे.

