
इस्लामाबाद . पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ ने शव को जलाने की भी कोशिश की. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक का नाम वारिस ईसा था, जिसे पवित्र किताब का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने लाहौर से 80 किलोमीटर दूर वारबर्टन के नानकाना साहिब में थाने में बंद व्यक्ति को बाहर निकाला, उसे निर्वस्त्रत्त् कर सड़क पर घसीटा और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.
इलाके के लोगों का दावा है कि आरोपी दो साल बाद जेल से रिहा होकर आया था. वह पवित्र किताबों पर पत्नी की तस्वीरें चिपकाकर जादू-टोना करता था.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने पंजाब के पुलिस महानिदेशक को जिले में कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने का आदेश देते हुए यह सवाल भी किया कि पुलिस हिंसक भीड़ को रोकने में क्यों असफल हो गई. शरीफ ने कहा कि कानून का शासन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. किसी को भी कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाना चाहिए.