रायपुर रेलवे स्टेशन में 9 फरवरी को ब्लॉक, 10 ट्रेनें री-शेड्यूल

रायपुर. रायपुर स्टेशन के करीब अंडरब्रिज में बॉक्स और नए प्लेटफार्म की पटरी को मेन लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे बड़ा ब्लॉक ले रहा है. 9 फरवरी को रात 9 बजे भोर 4.50 बजे तक आने-जाने वाली ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे. इस काम के लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के बीच चलने वाली वाली 8 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की 10 ट्रेनों को 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक रोककर चलाने की घोषणा की गई है. रेलवे परिचालन विभाग ने सोमवार को ब्लाक की सूचना जारी की.
चार ट्रेनें सरोना-उरकुरा बायपास से चलेंगी
रायपुर स्टेशन में ब्लॉक के कारण अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होंगी. और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस जबलपुर, कटनी के रास्ते चलेगी. वहीं चार ट्रेनें टाटा-इतवारी, बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी दोनों तरफ से उरकुरा-सरोना मालगाड़ी बायपास रेल लाइन से चलेंगी.
10 ट्रेनें री-शेड्यूल, कई घंटे लेट
9 फरवरी को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 4 घंटा, हावड़ा से श्रीनगर शिर्डी एक्सप्रेस 4 घंटा, शालीमार लोकमान्य तिलक 2 घंटा, विशाखापट्टनम-दुर्ग 2 घंटा, दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 2 घंटा, गोडवाना एक्सप्रेस 1 घंटा 10 फरवरी को, समता एक्सप्रेस 2 घंटा, गीतांजलि एक्सप्रेस 6 घंटा, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटा, हटिया-दुर्ग 1 घंटा देरी से रवाना की जाएंगी.