महाराष्ट्र के CM समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने ऐलान के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं. जिन लोगों ने ब्लू टिक प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया है, उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं. लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान मस्क ने 12 अप्रैल को ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा. मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने भुगतान करना पड़ेगा.
एलन मस्क के एलान के बाद ब्लू टिक
एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के ठीक दो सप्ताह बाद गुरुवार देर रात से लागू होने वाले बदलाव की घोषणा की गई. नतीजतन, कई हाई-प्रोफाइल यूजर जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया. गुरुवार को एलन मास्क ने एलान करते हुए कहा था, “कल, 4/20, हम लीगेसी सत्यापित चेकमार्क हटा रहे हैं. ट्विटर पर सत्यापित रहने के लिए, लोग यहां ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं…”
महाराष्ट्र में कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा गया है, वहीं महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. विधायक दल के अध्यक्ष और नेता जयंत पाटिल, पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे, अजित पवार के बेटे पार्थ पवार, एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक आदि कई बड़े नेताओं के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया है. अब अगर इन्हें ट्विटर पर ब्लू टिक वापस चाहिए तो इन्हें ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और सुविधा के अनुसार प्रति महीने पैसे देने होंगे.
Twitter Blue की कीमत हर देश में अलग-अलग है. संयुक्त राज्य में, आईओएस या एंड्रॉइड यूजर्स के लिए $ 11 प्रति माह या $ 114.99 प्रति वर्ष और वेब यूजर्स के लिए $ 8 प्रति माह या $ 84 प्रति वर्ष खर्च होता है. भारत में, iOS के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 900 रुपये मासिक है, वेब मासिक 650 रुपये है जबकि iOS के लिए वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है. एंड्रॉइड यूजर्स के लिए, मासिक मूल्य 900 रुपये है जबकि वार्षिक मूल्य 9,400 रुपये है.
इन नेताओं के अकाउंट से नहीं हटा ब्लू टिक
उद्धव ठाकरे गुट के नेता और आदित्य ठाकरे के अकाउंट से ब्लू टिक नहीं गया है. कई और बड़े नेता जैसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रवक्ता शिल्पा बोडखे, सत्यजीत ताम्बे, ओमप्रकाश, डॉ. सतीश नरसिंह, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आशीष सेलार, बीजेपी प्रवक्ता राजीव पांडेय आदि के अकाउंट से ब्लू टिक मार्क को नहीं हटाया गया है.