
वाशिंगटन . माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए ब्लूस्काई नाम का ऐप लॉन्च किया है. जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था.
ऐप अभी स्टोर पर मौजूद है जो परीक्षण के दौर में है. जल्द कंपनी इसे सभी लोगों के लिए लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तरह ट्विटर पर लोग ट्वीट, फॉलो करते हैं, ठीक वैसे ये काम करेगा. इसे 17 फरवरी को पेश ऐप को 2000 से ज्यादा बार टेस्टिंग फेस में इंस्टॉल किया जा चुका है. ट्विटर जहां एक तरफ आपको व्हाट्स हैपनिंग पूछता है तो वहीं ये ऐप आपको व्हाट्स अप कहता है.
रिपोर्ट के अनुसार, ब्लू स्काई एक आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है, जहां 256 अक्षरों का पोस्ट बनाने के लिए प्लस बटन पर क्लिक करना होता है. इसमें फोटो शामिल हो सकते हैं.
ट्विटर की तरह ऐप इसमें ट्विटर की तरह की ब्लू स्काई यूजर अकाउंट्स को ब्लॉक, शेयर और म्यूट कर सकते हैं. वहीं अन्य टैब में नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, जिसमें लाइक, रिपोस्ट, फॉलो और रिप्लाई है.