
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े दोनों कथित आतंकी नौशाद और जगजीत ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने उस युवक की पहचान का भी खुलासा किया है, जिसकी हत्या कर शव के कई टुकड़े किए थे. आरोपियों ने यह बताया कि उन्होंने इलाके में कूड़ा बीनने वाले युवक को जाल में फंसाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. आतंकी अपनी क्रूरता का उदाहरण आकाओं को दिखाना चाहते थे.
पुलिस ने इस टारगेट किलिंग केस में पीड़ित परिवार से मंगलवार को संपर्क भी किया और पहचान की पुष्टि करने के लिए उन्हें स्पेशल सेल के दफ्तर में भी बुलाया. हालांकि बेहद सड़ी-गली अवस्था में लाश के बरामद होने के कारण इसकी पहचान करना आसान नहीं है. लिहाजा हुलिये के आधार पर तो परिजनों ने युवक के बारे में जानकारी मुहैया कराई. लेकिन पहचान की पुष्टि के लिए पुलिस अब इसका डीएनए टेस्ट कराएगी.
अब तक जांच में आरोपियों ने यह खुलासा किया कि दोनों को हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं को निशाना बनाने का जब जिम्मा सौंपा गया, लेकिन इससे पहले उदाहरण पेश करने को कहा गया था. योजना के तहत दोनों ने इलाके में कूड़ा बीनने वाले युवक से पहले तो जान-पहचान बढ़ाई. फिर उसे धोखे से अपने पास बुलाकर और उसकी बेरहमी से हत्या कर उसका वीडियो बनाकर अपने आका को सीमापार भेजा. पुलिस के मुताबिक युवक सड़क किनारे रहता था, इसलिए उन्होंने इसे अपना शिकार बनाना आसान समझा. साजिश के तहत उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव के कई टुकड़े कर उसे ठिकाने लगा दिया.
उधर जांच में जुटी पुलिस इन आरोपियों के अलावा इनके नेटवर्क से जुड़े चार अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है. इसमें हथियार मुहैया कराने वाले संदिग्ध भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों ने पाकिस्तान के हैंडलर के जरिये हथियार प्राप्त किए थे. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को गूगल मैप के जरिये हथियार वाले बैग की लाइव लोकेशन दी गई थी. इस लोकेशन के बारे में यह पता चला है कि उत्तराखंड में एक अज्ञात का था. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस उनके मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
चार प्रदेशों में ताबड़तोड़ छापामारी जारी
पुलिस टीम अब हथियार वाले बैग की लाइव लोकेशन भेजने वाले संदिग्ध सहित चार संदिग्धों की तलाश में 4 राज्यों-दिल्ली, पंजाब, यूपी व उत्तराखंड में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. दरअसल पुलिस इन दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल आगे की जांच को बढाने में एड़ी चोटी का जोर लगा चुकी है. इसके लिए पुलिस ने जहां इन दोनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड-सीडीआर की जांच शुरू की है, वहीं इनके नंबर की लोकेशन के आधार पर भी इनके ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. स्पेशल सेल के अधिकारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है.