
नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में रणनीति को अंतिम रूप देने, जातीय गणना और मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर विचार करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी. एक माह के अंदर सीडब्ल्यूसी की दूसरी बैठक में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
पांच राज्यों के विधानसभा और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जातीय गणना को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं. इंडिया गठबंधन के अंदर भी जातीय गणना को लेकर सहमति है. ऐसे में पार्टी केंद्र सरकार पर जातीय गणना का दबाव बना रही है. पार्टी रणनीतिकारों का कहना है कि जातीय गणना आगामी चुनाव में बड़ा मुद्दा होगा, पर इसके साथ पार्टी अगड़ी जातियों को भी नाराज नहीं करना चाहती है.