साहस का परिचय देने वाले वीर बच्चे सम्मानित

रायपुर वायएमएस यूथ फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ रायपुर नॉर्थ ने रविवार को वीर बाल दिवस मनाया. सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में चार वीर बच्चों का सम्मान किया गया. वायएमएस के अध्यक्ष बॉबी होरा और रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि यह पहला मौका है जब प्रदेश में इस तरह वीर बाल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में अमित जैन, धर्मेंद्र सिसोदिया, हरजोत सिंह सैलानी, अशोक श्रीवास्तव, सुरेश छाबड़ा के अलावा सामाजिक संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज के छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम में दो बालिकाओं को नदी में डूबने से बचाने के लिए सीताराम यादव, अपनी छोटी बहन को नदी में डूबने से बचाने के लिए जामवती का सम्मान किया गया.

छोटे भाई की बचाई थी जान
पागल कुत्ते के हमले से अपने छोटे भाई को बचाने वाली छाया विश्वकर्मा और एक फोन छीनकर भाग रहे पाकिटमार से फोन वापस लेकर उसे पुलिस के हवाले करने वाली सोनिया बेशी का सम्मान किया गया. इस दौरान महेंद्र सिंह होरा, सुरिंदर सिंह अशोक डोडेजा, त्रिलोकचंद बरड़िया, राजेंद्र सिंह भूटानी, अजीत कुकरेजा समेत अन्य उपस्थित थे.