कॉर्पोरेटराष्ट्र

ब्रिटानिया बिस्किट अब कंपनी ने बनाया ये प्लान, बिजनेस में होगी 5 गुना ग्रोथ

बिस्किट हो या टोस्ट, ब्रेड हो या केक..ब्रिटानिया (Britannia) नाम को कौन नहीं जानता। भारत के लगभग ज्यादातर घरों में ब्रिटानिया का कोई न कोई प्रॉडक्ट आपको मिल ही जाएगा। ब्रिटानिया (Britannia Industries) भारत (India) की पहली बिस्किट कंपनी है। शुरुआत से अब तक कंपनी (Company) ने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे, यहां तक कि कॉरपोरेट वॉर भी झेले। हम सभी ने बचपन से लेकर अभी तक ब्रिटानिया के खूब बिस्किट खाएं हैं। बच्चों को ब्रिटानिया के बिस्किट काफी पसंद आते हैं। बिस्कुट, ब्रेड और केक जैसे खाने का सामन बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट्स को देशभर में पसंद किया जाता है. लोगों के बीच में बिस्कुट से अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी को उम्मीद है कि अगले 5 सालों में ‘चीज़’ के प्रोडक्शन के कारोबार में भी जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी. कंपनी 5 सालों में अपने चीज़ के कारोबार को 1,250 करोड़ रुपये तक पहुंचा देगी.

कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘चीज़’ बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी बेल के साथ एक ज्वाइंट वेंचर लगाने की घोषणा की थी. मौजूदा समय में कंपनी के ‘चीज़’ कारोबार से लगभग 250 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने एजेंसी से कहा कि पाम तेल की कीमतों में नरमी के साथ जिंसों की कीमतें नियंत्रण में आने की उम्मीद है. चीनी की कीमतें स्थिर हैं, हालांकि गेहूं की कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी को घरेलू उपभोक्ताओं के जरिए अपने आने वाले ‘चीज़’ खंड में खपत वृद्धि की उम्मीद है और कंपनी अगले तीन वर्षों में 160 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है.

बेरी ने कहा है कि हम संयंत्र और मशीनरी में पहले ही 150 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं. हम अगले तीन साल में करीब 160 करोड़ रुपये निवेश करने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस समय में ‘चीज़’ बाजार बहुत छोटा है. उपभोक्ता पक्ष से लगभग 2,500 करोड़ रुपये और बी2बी (कंपनियों के बीच) बिक्री से 2,500 करोड़ रुपये का अनुमान है.

ब्रिटानिया और बेल ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीडीपीएल (ब्रिटानिया डेयरी प्राइवेट लिमिटेड) में हिस्सेदारी बेचकर 51:49 हिस्सेदारी के साथ संयुक्त उद्यम में प्रवेश करने की घोषणा की थी. इसके बाद इकाई का नाम बदलकर ब्रिटानिया बेल फूड्स कर दिया गया. संयुक्त उद्यम, महाराष्ट्र के रंजनगांव केन्द्र में ‘चीज़’ का उत्पादन करेगा. संयुक्त उद्यम की दूसरे मिलते-जुलते उत्पादों में भी कदम बढ़ाने की योजना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button