राष्ट्र

अतीक अहमद की पत्नी, बेटे समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज

अतीक अहमद के घर से फर्जी आधार कार्ड मिलने के बाद धूमनगंज पुलिस ने उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, नौकर राकेश और 5 लाख के इनामी साबिर के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की एफआईआर दर्ज की है. इस केस में भी पुलिस ने शाइस्ता और साबिर को वांछित कर दिया है. बाकी दोनों आरोपी राकेश और अली पहले से नैनी जेल में बंद हैं.

रुपये और असलहे बरामद किए थे 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने 21 मार्च को अतीक अहमद के पुराने मुंशी व नौकर राकेश उर्फ लाला, चालक कैश समेत पांच को गिरफ्तार किया था. राकेश और कैश की निशानदेही पर पुलिस ने अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से 72 लाख रुपये और असलहे बरामद किए थे.

बैग बरामद किया था चार मार्च को राकेश की निशानदेही पर धूमनगंज पुलिस ने चकिया स्थित अतीक के घर से एक काले रंग का बैग बरामद किया. उस बैग में आईफोन और रजिस्टर के अलावा दो आधार कार्ड मिले थे. एक आधार कार्ड पर साबिर पुत्र मुन्ने निवासी आनापुर लिखा था लेकिन उस पर फोटो अतीक के बेटे अली की लगी थी. जबकि दूसरा आधार कार्ड अली के ही नाम का था और उस पर फोटो भी उसकी ही थी.

अलग-अलग आधार कार्ड बनवाए थे धूमनगंज पुलिस का कहना है कि अनैतिक कार्य के लिए ही कूटरचित तरीके से अतीक के बेटे अली के अलग-अलग आधार कार्ड बनवाए गए थे. इसी आधार पर धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटा अली, नौकर राकेश और शूटर साबिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

असद की मदद करने वाले दबोचे

चर्चित उमेशपाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को दिल्ली में मदद करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा है. यह कार्रवाई आतंकी मामलों की विशेषज्ञ मानी जाने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है.

इस कार्रवाई के साथ ही असद को दिल्ली में मदद करने वाले तीन लोगों की पहचान कर ली गई है. दरअसल हत्याकांड के बाद फरार असद छुपने के लिए दिल्ली पहुंचा था, जिसे इन तीनों आरोपियों ने मदद की थी. फलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button