
चंडीगढ़. जूनियर एथलेटिक्स कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने गुरुवार को इनेलो के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में खेल मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि मंत्री ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और एक स्वतंत्र जांच की मांग की. यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के एक दिन बाद कोच ने भाजपा मंत्री के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस से संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि मैंने यहां एसएसपी मैडम को शिकायत दी है. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा और चंडीगढ़ पुलिस मामले की तह तक जाकर मेरी शिकायत की जांच करेगी. महिला ने सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की.