आर्यन खान ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ घूस मांगने का केस

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की एक टीम ने आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा. खबर है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई बेहिसाब संपत्ति के मामले में की है. आरोप है कि ड्रग मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की रिहाई के लिए समीर वानखेड़े ने उनके पिता और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. लिहाजा अब समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.
समीर वानखेड़े ने 2021 में कथित क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. मामले में आर्यन खान ने चार सप्ताह जेल में बिताए थे. वानखेड़े और उनके साथ के कुछ अधिकारियों पर कथित अभियुक्तों के परिवार से 25 करोड़ रुपये बतौर रिश्वत मांगने का आरोप है. अभियुक्त बनाए गए लोगों के परिवार को नाराकोटिक्स पदार्थ रखने के आरोप में फंसाने की धमकी दी गई थी. साजिश रचते हुए 50 लाख रुपये टोकन राशि प्राप्त की गई थी. एनसीबी दिल्ली द्वारा सीबीआई को भेजी गई शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है.
साजिश रचने के मामले में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के अलावा तत्कालीन अधीक्षक एनसीबी विश्व विनय सिंह, एनसीबी के मुंबई जोन यूनिट में तत्कालीन खुफिया अधिकारी आशीष रंजन, दो अन्य- के.पी. गोसावी और सनविले डिसूजा के अलावा अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उस वक्त समीर वानखेड़े मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर थे.