राष्ट्र
जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम ब्लॉक की नीलामी होगी केंद्र

जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने खोजे गए लिथियम ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा जाएगा. खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
लिथियम ईवी बैटरियों में इस्तेमाल होता है. जोशी ने राज्य सभा में कहा, जम्मू-कश्मीर सरकार खनिज ब्लॉक की समग्र लाइसेंस (सीएल) के रूप में नीलामी करेगी. उसके बाद वित्तीय व्यवहार्यता निर्धारित की जाएगी. मंत्री ने कहा, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने फील्ड सीजन 2020-21 और 2021-22 के दौरान सलाल-हैमना क्षेत्रों में जी3 चरण की परियोजना को अंजाम दिया.
शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन के लिए समिति
सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन और मान्यता प्रक्रिया को मजबूत करने को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के शासी निकाय एवं आईआईटी परिषद की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है.