
CG Crime News: बैकुंठपुर. ग्राम मुरमा ललन चौक के पास शव मिलने के मामले में हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी संदीप सिंह मर्ग विवेचना करने ग्राम मुरमा रवाना हुए थे. मौके पर कैम्प ग्राम मुरमा ललन चौक के पास प्रार्थी संतोष सिंह ने बताया कि चम्पाझर निवासी अपने भाई मनोज कुमार को शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार शाम 5 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है. मामले में धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कराने कैम्प से थाना भेजा गया. ललन चौक के नीचे मुरूम गड्ढे के पास शव पड़ा हुआ मिला. मृतक मनोज कुमार शुक्रवार शाम करीब 7 बजे गांव के जुगेश, विनोद सिंह, मोहन तथा अमरेश के साथ ग्राम मुरमा फरसापानी रामप्रसाद के घर शादी में गया था. मामले में 24 फरवरी शाम करीब 5 बजे सरपंच विजय सिंह बताया कि ललन चौक के नीचे मुरूम गड्ढे के पास मुरमा में किसी व्यक्ति का लाश पड़ा है. तुम्हारा भाई कहां है. घर में है या नहीं, जाकर देख लो. जिससे मैं देखते ही शव को पहचान गया. मेरे भाई का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. उसके सिर एवं बदन में चोट लगी है. दोनों पैर कुल्हा, पीठ, हाथ चेहरा में काला निशान है. शर्ट निकला हुआ दोनों हाथ में फंसा मिला है.