CG : महिला शिक्षिका के साथ उसके ही परिचित लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस..
CG : महिला शिक्षिका के साथ उसके ही परिचित लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस..

न्यूज़ डेस्क : जशपुर जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां दनगरी जलप्रपात में एक शिक्षिका से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित शिक्षिका की रिपोर्ट पर बगीचा थाना में केस दर्ज कराया गया। जानकारी के मुताबिक पीड़िता जशपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल में पदस्थ है और मनोहरपुर की रहने वाली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले परिचित ही है।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों द्व्रारा दनगरी वाटर फॉल दिखाने के लिए पीड़िता से कहा। दोस्ती के चलते शिक्षिका पुणे वॉटरफॉल घूमने 4 सितंबर को आई। यहां वॉटरफॉल घूमने के बाद शिक्षिका को घने जंगल में अकेला देख दोनों युवकों की नियत बिगड़ गई और शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जोर जबरदस्ती कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता को दोनों आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही शिक्षिका को मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत पंडरा पाठ चौकी में कराई. जिस पर बगीचा थाने में आरोपी सद्दाम खान व सोनू उर्फ इम्तियाज के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294,506,323 व 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.