
बिलासपुर. साइबर ठग ने तेलीपारा निवासी युवक को पार्सल आने का झांसा देकर टीमव्यूअर एप डाउनलोड कराने लिंक शेयर किया. झांसे में आए युवक ने जैसे ही लिंक को ओपन किया तीन बार में 37 हजार 436 रुपए खाते से चले गए. पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार तेलीपारा निवासी रविशंकर शुक्ला पिता एसएस शुक्ला (35) को शनिवार सुबह अंजान नम्बर से फोन आया कि उनका तिरुपति कोरियर सर्विस से कोरियर आया है. पार्सल घर तक पहुंचाने के लिए टीमव्यूअर एप डाउन लोड करने लिंक भेजने की बात कही. कोरियर कम्पनी संचालक ने कहा की एप को डाउन लोड करिए आपका लोकेशन आ जाएगा. लोकेशन के आधार पर उनका बंदा पार्सल लेकर उन तक पहुंचेगा. पार्सल आने की जानकारी पर रविशंकर शुक्ला ने साइबर ठग द्वारा भेजे लिंक को जैसे ही खोला, पीड़ित के एकाउंट से तीन बार में 37 हजार 436 रुपए कट गए. रुपए कटने का मैसेज आने के बाद ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने एसीसीयू व सिटी कोतवाली को अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अपराध दर्ज कर एसीसीयू की सहायता से पतासाजी कर रही है.