
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का बादशाह कौन, इसका फैसला आज हो जाएगा. लगभग दो महीने तक चले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा. इस सीजन का पहला मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था और अंत भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच आपसी भिड़ंत से होगा. इतना ही नहीं, सीजन की शुरुआत भी इसी मैदान से हुई थी और अंत भी इसी मैदान पर होगा. पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को हराया था लेकिन चेन्नई ने फिर पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.
धौनी-रोहित क्लब में हार्दिक!
गुजरात टाइटंस की टीम अगर लगातार दूसरे साल खिताब जीत जाती है तो हार्दिक दिग्गज कप्तान धौनी और रोहित के क्लब में शामिल हो जाएंगे. अभी तक महेंद्र सिंह धौनी (2010, 2011) और रोहित शर्मा (2019, 2020) ने ही अपनी कप्तानी में चेन्नई और मुंबई को लगातार दो-दो बार खिताब दिलाया है. हार्दिक ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान बन जाएंगे.
धौनी का 11वां फाइनल
धौनी का यह रिकॉर्ड 11वां फाइनल होगा. चेन्नई के लिए दसवां जबकि एक बार राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (2017) के लिए खेले हैं. पिछले दस फाइनल में सभी चार खिताब चेन्नई के लिए जीते हैं.
250वां मैच माही मैदान पर उतरते ही 250 लीग मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं कप्तान के रूप में यह उनका 226वां मैच होगा. उन्होंने अब तक 132 मैच जीते और 91 हारे हैं.
फाइनल में परिस्थितियां कैसी मिलेंगी, हम इसे लेकर चिंतित नहीं. दो पिच में से किसी एक का चयन किया जाएगा. हम अतीत की तुलना में इस बार फाइनल के लिए बेहतर तैयार हैं. -स्टीफन फ्लेमिंग, कोच , चेन्नई
जब टीम मुश्किल स्थिति में होती है तो मैं शुभमान पर भरोसा कर सकता हूं. हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी, हमें 100 देना होगा. लगातार दूसरा फाइनल खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. -हार्दिक पांडॺा