खेल

चेन्नई सुपरकिंग्स पांचवीं बार चैंपियन

अहमदाबाद. रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंद में छक्का और चौका लगाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को सोमवार को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया. दिल की धकड़ने रोक देने वाले फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को अंतिम गेंद पर पांच विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके साथ चेन्नई ने मुंबई के सर्वाधिक पांच खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

 गुजरात ने चार विकेट पर 214 रन बनाकर लीग के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. चेन्नई की पारी के दौरान बारिश आ गई जिसके चलते उसे 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. धौनी की टीम ने पांच विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. चेन्नई को अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा के इस ओवर में पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी, तीसरी और चौथी पर एक-एक रन बना. पांचवीं पर जडेजा ने छक्का और अंतिम पर चौका जड़कर चेन्नई को विजेता बना दिया. शिवम दुबे ने नाबाद 32 रन की पारी खेली.

 ठोस शुरुआत चेन्नई को रुतुराज गायकवाड़ (26) और डेवोन कॉन्वे (47) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई. नूर अहमद ने तीन गेंद के अंदर इन दोनों गेंदबाजों को पवेलियन भेजकर दो झटके दिए. रुतुराज और कॉन्वे ने सातवीं बार पचास प्लस का स्कोर किया. अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए.

सुदर्शन का अर्धशतक सुदर्शन ने 47 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 96 रन की पारी खेली जिससे गजरात विशाल स्कोर बनाया. उनके अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 और शुभमान गिल ने 39 रन का योगदान दिया.

दूसरे सबसे युवा सुदर्शन (21 साल, 226 दिन) फाइनल में 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. रिकॉर्ड मनन वोहरा (20 साल, 318 दिन ) के नाम हैं. उन्होंने 2014 में पंजाब से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ ऐसा किया था.

गिल-साहा ने जोड़े 67 रन शानदार फॉर्म में चल रहे गिल और साहा ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई. गिल का तीन रन पर चाहर ने कैच टपका दिया था पर वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. धौनी ने उन्हें स्टंप कर गुजरात को पहला झटका दिया.

सुदर्शन की साझेदारियां सुदर्शन ने चेन्नई के बल्लेबाजों की खूब धुनाई की. उन्होंने साहा के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 और कप्तान हार्दिक पांड्या (21 नाबाद) के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया. सुदर्शन की पारी का अंत अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर मथीशा पथिराना ने एलबीडब्ल्यू कर किया.

फाइनल में कप्तान धौनी का दूसरा स्टंप

धौनी ने फाइनल में दूसरा स्टंप कर गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की. धौनी ने 2018 के फाइनल में ऑरेंज कैप धारी केन विलियम्सन को स्टंप आउट किया था और टीम चैंपियन बनी थी. इस बार उन्होंने शुभमान गिल कि गिल्लियां बिखेरी. उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने ही दो बार ऐसा किया था.

ऋद्धिमान पचासा जड़ने वाले सबसे उम्रदराज

साहा (38 साल 217 दिन) फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं. उन्होंने 36 गेंद में सत्र का दूसरा पचासा पूरा किया. उन्होंने 129.26 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए. वह गिल के बाद गुजरात के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button