राष्ट्र
आशुतोष दुबे होंगे भाजपा विधायक दल के सचिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव की नियुक्ति की गई है. छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेन्द्र वर्मा के स्थान पर भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव के पद पर आशुतोष दुबे को बनाया गया है. आशुतोष दुबे कवि डॉ. सुरेन्द्र के बेटे हैं.

छत्तीसगढ़ विधान सभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नीतिन नवीन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अब इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर को दी ये जिम्मेदारी
35 वर्षीय आशुतोष दुबे इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं. वर्तमान में वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं. आशुतोष इससे पहले लोकसभा में तत्कालीन सांसद अभिषेक सिंह के संसदीय सलाहकार के दायित्व में कार्य कर चुके हैं.