
न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर रही है। चुनावी सरगर्मियों के बीच राजनीतिक दलों में भागदौड़ मची हुई है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सतनामी समाज के बड़े चेहरे गुरू बालदास और खुशवंत साहेब ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बालदास लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे। उन्हें पार्टी की तरफ से कोई पद नहीं दिये जाने से वो फिलहाल सक्रिय भी नहीं थे। पिछले चुनाव अगर 2018 की बात करें तो बालदास कांग्रेस में शामिल हुए थे। परिणाम के लिहाज से कांग्रेस को 2018 विधानसभा चुनाव में इसका फायदा भी मिला था।