छत्तीसगढ़
पटवारियों की हड़ताल खत्म, सीएम से संघ के लोगों ने की मुलाकात

- रायपुर. 15 मई से जारी पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित हो गई है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए पटवारियों ने हड़ताल स्थगित की है.
आपको बता दें कि पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे में काफी कठिनाई आ रही थी. राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाओं में हो रही बाधा के चलते शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध किया था. राज्य सरकार ने अपनी शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए ESMA लगाया था. यह आदेश 7 जून से प्रभावीशील हुआ था.

