Chhattisgarh News: पानी की तलाश में बस्ती पहुंचा भालू

Chhattisgarh News: भोजन-पानी की तलाश में वन्य प्राणी गांवों व शहरों की ओर आने लगे हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार रात करीब 8:18 बजे एक भालू भोजन-पानी की तलाश में महासमुंद के गुडे़लाभाठा (मुनगासेर) की बस्ती में पहुंच गया था. जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए थे. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर खदेड़ा.
गर्मी के मौसम में इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात एक भालू बस्ती में पहुंच गया था, जिसे जंगल की ओर खदेड़ा गया. भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. वहीं रेंजर टीआर सिन्हा ने बताया कि गांव में भालू आने की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्हें भालू आने की कोई सूचना नहीं मिली है. हर साल गर्मी के मौसम में भोजन-पानी की तलाश में वन्य प्राणी आबादी वाले क्षेत्रों में आने लगते हैं. कई बार वे सड़कों पर दिख जाते हैं. भोजन-पानी की तलाश में वे अपनी जान भी गवां बैठते हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो शिकारियों की चपेट में भी आ जाते हैं. इससे भोजन-पानी की तलाश में बस्तियों की ओर आ रहे वन्य प्राणी शिकारियों के निशाने पर रहते हैं. विगत गुरुवार को ही दो भालू मृत पाए गए थे. पीएम रिपोर्ट में दोनों भालू की मौत करंट से होना सामने आया था. गर्मी के मौसम में जलस्त्रोत सूखने लग जाते हैं. गर्मी के मौसम में बागबाहरा व पिथौरा क्षेत्र में ज्यादातर भालू व तेंदुआ का देखा जाता है. वहीं सिरपुर क्षेत्र में हाथी भी भोजन-पानी की तलाश में विचरण करते देखे जाते हैं.