
Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नैला निवासी एक युवक ने अपने ही परिचित महिला से शादी का झांसा देकर अनाचार किया है. मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. घटना के बाद से आरोपी फरारी काट रहा है. पुलिस के अनुसार एक महिला ने थाने में 17 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका रिश्तेदार उसके घर आता जाता था. महिला बेवा होने के चलते उससे चिकनी चुपड़ी बातें कर उसे प्रेम जाल में फंसाने के लिए उसे गुलाब का फूल भेंट किया और हम एक ही जाति के हैं कहकर उसे शादी का प्रलोभन देकर उससे दैहिक शोषण शुरू कर दिया. छह माह तक यह सिलसिला चला. इसके बाद जब महिला उसे शादी के लिए बोली तो वह मुकर गया. अब महिला उसे शादी के लिए फोन कर रही है तो वह फोन नहीं उठा रहा है. कभी कभी फोन उठा भी लेता था तो तू जा कुछ भी कर ले, मेरा कुछ नहीं होगा कहकर शादी से मुकर गया. जिससे महिला क्षुब्ध होकर अपने पिता व भाई को आपबीती कहानी बयां की.
भाई व पिता के साथ मिलकर उसने मामल की रिपोर्ट 17 फरवरी को सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने राकेश मित्तल उर्फ छोटू पिता स्व. जुगल किशोर मित्तल के खिलाफ धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.