
Chhattisgarh News: शराब पीकर वाहन चालने वालो के खिलाफ यातायात व थानों की संयुक्त टीम ने देर रात तक चौक चौराहो पर जांच करती रही. अभियान के तहत पुलिस ने 48 वाहन चालक जो शराब के नशे में ड्रायविंग कर रहे थे उन पर 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई गई. कार्रवाई के दौरान बिलासपुर पुलिस ने आधा दर्जन युवतियों को भी शराब पीकर स्कूटी चलाते पकड़ा. देर रात अभिभावको को बुलाकर सुपुर्द किया है.
शराब पीकर अपनी व दूसरो की जान जोखिम में डालने वाले शराबी चालको के खिलाफ बिलासपुर यातायात व थानों की संयुक्त टीम ने चौक चौराहों पर अभियान के तहत कार्रवाई की शुरूआत की है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पंद्रह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए थे. शहरी क्षेत्र के गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, गुरुनानक चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, मंगला चौक व पेट्रोल पंप तिराहा चौक सिरगिट्टी में पुलिस के जवान एल्कोहल मीटर के साथ बैरिकेट लगाकर वाहन चालकों की जांच कर रहे थे. पुलिस की जांच के दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर कार्रवाई के दौरान 51 वाहन चालको को शराब पीकर बाइक चलाते हुए पाया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ यातायात अधिनियम 185 एमवी के तहत कार्रवाई की गई. वही 133 लोगो पर यातायात की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 56 हजार 8 सौ रुपए का वसूल किया गया.