Chhattisgarh News: महीनेभर में दो चेन स्नेचिंग आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

भिलाई. नेवई थाना अंर्तगत एक महीने के अंतराल में चेन स्नेचिंग की दो घटना हो गई, लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है. नेवई थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को रिसाली इस्पात नगर, 31 सी निवासी मालती देवी सोनी (65 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई. 31 जनवरी को 4.15 बजे अपने नाती ओम् सोनी को बच्चन स्कूल इस्पात नगर में छोड़कर घर लौट रही थी. रिसाली गणेश पांडल के पास बाइक सवार एक युवक मुंह में स्कार्फ बांधे पहुंचा. उसके पास बाइक सटाया और गले में झपट्टा मारते हुए डेढ़ तोला सोने की चेन पार कर बाग निकला. इस घटना की जानकारी घर पहुंच कर बेटा रमेश कुमार सोनी को दी. पहले तो उन्होंने स्वयं खोजबीन की जब नहीं मिला तब मामले की शिकायत पुलिस से की.
चार दिन पहले हुई दूसरी घटना
नेवई पुलिस ने बताया कि 23 फरवरी को दोपहर 3.40 बजे रिसाली सेक्टर-1/आई निवासी एम लता अपने बेटा एम दैविक (7 वर्ष) के साथ पैदल अपने भाई एस दिनेश राव के घर इस्पात नगर जा रही थी. दो नकाबपोश बाइक से पहुंचे. पीछे बैठा युवक उसके गले से चेन झपटकर भाग गया. सोने का मंगल सूत्र करीब 3 तोला था.