मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के लिए लिया बड़ा फैसला, अब इस योजना को सभी नगर पालिकाओं में किया जाएगा शुरू…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के लिए लिया बड़ा फैसला, अब इस योजना को सभी नगर पालिकाओं में किया जाएगा शुरू...

रायपुर : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनम से एक मितान योजना के तहत अब 25 सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा।बता दे की इस योजना से प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे शासकीय दस्तावेजों बनवाने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।आज मुख्यमंत्री द्व्रारा इस योजना का सभी नगर पालिकाओं में शुभारंभ किया गया है। इस योजना के लागू होने के बाद से नागरिकों को जरूरी प्रमाण पत्र और शासकीय दस्तावेज बनवाने के लिए नगर निगम, तहसील तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं. बल्कि सारा काम घर बैठे हो रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 01 लाख 13 हजार 234 नागरिकों ने टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर क्वैरी की है। शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।