छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रथयात्रा के शुभारंभ अवसर पर की पूजा-अर्चना,उनके साथ कई दिग्गज रहे मौजूद ..
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रथयात्रा के शुभारंभ अवसर पर की पूजा-अर्चना,उनके साथ कई दिग्गज रहे मौजूद ..

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगन्नाथ यात्रा में शामिल हुए। शहर के गायत्री नगर इलाके में बने जगन्नाथ मंदिर में सालों से आयोजित होने वाले रथयात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल पूजा करते हैं।इससे पहले विशेष पूजा के बाद मुख्यमंत्री महाप्रभु जगन्नाथ को सिर पर उठाकर मंदिर प्रांगण से बाहर लाए और रथ तक लेकर गए। उन्होंने इस अवसर पर कहा- रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है। ऐसे त्यौहार हम सबको एकसूत्र में बंधने का अवसर देते हैं। यहाँ उन्होंने गायत्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रभु जगन्नाथ, भैया बलदाऊ और बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।उनके साथ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित अन्य दिग्गज मौजूद रहे।