
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खूफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालििसस विंग के नए चीफ रवि सिन्हा से आज फोनकॉल पर बातचीत की। रॉ चीफ को भूपेश बघेल ने उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। बता दे कि एक दिन पूर्व ही भारत सरकार ने उन्हें यह दायित्व सौपा था। रॉ के नए चीफ सिन्हा की सेवाओं को भी याद कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी। रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईंपीएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में केंद में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इससे पहले जब प्रदेश बना, तब मध्यप्रदेश बंटवारे के तहत कुछ IPS छत्तीसगढ़ भेजे गए थे, तब रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ आए।छत्तीसगढ़ में अगर उनकी सेवाओं का ज़िक्र करे तो बता दे की सबसे बड़ी खूफिया एजेंसी के चीफ सिन्हा दुर्ग में प्रशिक्षु आईपीएस थे, धमधा में थाना प्रभारी रहे और राजनादगांव में एसपी भी रहे हैं। रायपुर कोतवाली में बतौर DSP भी कुछ समय काम कर चुके हैं। साल 2002 से केंद्रीय एजेंसियों में चले गए। लगभग 20 सालों से वो रॉ में काम कर रहे थे।