
न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही चुनाव नजदीक आते ही तेज हो गई। बता दे की साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसी बीच ईडी की कार्यवाही भी जारी है। चुनाव पहले ED की छापेमारी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गरमा दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा,की “हम छत्तीसगढ़ से हैं. हम न मौत से डरते हैं, न जेल जाने से डरते हैं. नक्सलियों ने हमारे बहुत से लोगों की हत्या की है। हमारे सभी वरिष्ठ नेता शहीद हुए हैं और यह सब उनके शासन के दौरान हुआ। उन्होंने मुझे पहले भी जेल भेजा था. रमन सिंह ने मुझे जेल भेजा था और 15 साल की उनकी सरकार सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई। आगे कहा “छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को दबाने और खराब करने का प्रयास किया गया है. यह सब झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी (भाजपा) हार के बाद शुरू हुआ. वे ढाई साल तक शांत थे, लेकिन चुनाव करीब आते ही फिर से सक्रिय हो गए हैं.” उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एजेंसियां छत्तीसगढ़ में 2168 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा रही हैं। जिसे वे साबित करने में असमर्थ हैं. उन्होंने आगे कहा कि छापेमारी में जो संपत्ति बरामद हुई है, वह बहुत छोटी रकम है।