
इस्लामाबाद . दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान को एक बार फिर चीन ने सहारा दिया है. चीन ने पाक के लिए 70 करोड़ डॉलर के कर्ज को मंजूरी दी है. यह राशि इस सप्ताह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के खाते में डाल दी जाएगी.
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि चीन जल्द ये रकम पाक को सौंप देगा. चीन विकास बैंक (सीडीबी) के बोर्ड द्वारा ऋण पर डार की घोषणा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली द्वारा सर्वसम्मति से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा निर्धारित मांगों को पूरा करने के लिए कर राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से एक धन विधेयक पारित करने के एक दिन बाद आई है. सीडीबी के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और धनराशि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को हस्तांतरित कर दी जाएगी.
कैबिनेट मंत्री, सलाहकार नहीं लेंगे वेतन बढ़ते खर्च को कंट्रोल करने के लिए पाक सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि कैबिनेट मंत्री और सलाहकार वेतन नहीं लेंगे और विदेश यात्राओं के दौरान पांच सितारा होटल में नहीं ठहरेंगे.
पीएम शहबाज शरीफ ने मंत्रिमंडल की बैठक में जिन फैसलों पर सहमति बनी, उनकी घोषणा की, जिसमें विस्तृत चर्चा के बाद आधिकारिक खर्चों में कटौती के उपायों को मंजूरी दी गई.
विदेश में तैनात कर्मियों की संख्या कम करेगा
पाक सरकार अब विदेश में तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों की संख्या घटाएगी. खर्च में 15 की कटौती के लिए ये आदेश दिया है. इसकी सिफारिश राष्ट्रीय मितव्ययिता समिति ने की है.
पाकिस्तान में 44 तक गिरा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में वित्त वर्ष 2023 के शुरुआती सात महीनों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 44 तक की गिरावट आई है. पाकिस्तानी अखबार ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है.