नागरिकों को समय से न्याय मिले अमित शाह

नई दिल्ली . गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकों को समय से न्याय दिलाने और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकार अनिवार्य रूप से मिले. केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
पुलिस व्यवस्था में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो देश की आंतरिक सुरक्षा समस्याओं से निपटने में एक क्रांतिकारी रुख अपनाने का सुझाव देते हुए उन्होंने पुलिस व्यवस्था में आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर बल दिया.
उन्होंने पुलिस के कांस्टेबल से लेकर उच्च पदों तक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को कार्यान्वित करने का अनुरोध किया. हाल ही में संसद में, नए कानून पेश किए जाने का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने संपूर्ण आपराधिक न्याय व्यवस्था को दुरुस्त करने का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया.
मणिपुर पर मंथन
मणिपुर की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कवायद जारी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की मुलाकात मणिपुर में प्रस्तावित मानसून सत्र के पहले हुई है. सत्र को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं. कई विधायकों ने हमले का डर जताते हुए पहले सत्र में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. शाह के साथ मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की बैठक हुई. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. बीरेन सिंह ने ताजा हालात की जानकारी गृहमंत्री शाह को दी.