राजनीति
CM डॉ. मोहन यादव ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
MP आने का दिया आमंत्रण, प्रदेश के विकास संबंधित योजनाओं की दी जानकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की। सीएम ने उन्हें प्रदेश में चल रही विकास संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही एमपी आने का आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम डॉ. मोहन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में होने वाले आगामी ऐतिहासिक आयोजनों के लिए आमंत्रण दिया गया है। राज्य में वंदे भारत और मेट्रो कोच निर्माण की फैक्ट्री शुरू होने जा रही है। भोपाल में भी शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन का संचालन प्रारंभ होगा। वहीं किसानों के हित में एक भव्य सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।’