छत्तीसगढ़
CM भूपेश बघेल लाल टी-शर्ट पहनकर शामिल हुए Twitter के Drop something Red from your gallery challenge अभियान में

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाल रंग का शर्ट पहनकर सोशल मीडिया पर चल रहे ‘Drop something Red from your gallery challenge’ में शामिल हुए हैं. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं Tweet कर दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर किए गए tweet में “Drop something Red from your gallery challenge” में भाग लेने की पुष्टि करते हुए दूसरे लोगों से भाग लेने की अपील की. साथ ही उन्होंने अपने फ़ोन से अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.
यह तस्वीर तो आप भूले नहीं होंगे, जब नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन करने से पहले सीएम का जींस टी-शर्ट, गॉगल्स और बाइकिंग जैकेट में वीडियो सामने आया था और गाना बज रहा था ‘I am a rider…