लालकिले में आम लोग देख सकेंगे लाइट शो

नई दिल्ली. लालकिला में पांच साल बाद आम दर्शक मंगलवार से साउंड एंड लाइट शो जय हिंद देख सकेंगे. शो में देश के इतिहास, वीरता से लेकर भारत की 75 वर्ष की प्रगति की झलक देखने को मिलेगी.
सभ्यता फाउंडेशन के सहयोग से डालमिया भारत द्वारा तैयार शो का बीते सप्ताह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया था. शो में विवरण फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनने को मिलेगा, जिसकी प्रस्तुति मंगलवार से रविवार रोजाना होगी. शाम छह बजे से एक घंटे का शो हिंदी में और साढ़े सात बजे से अंग्रेजी में शो को दर्शाया जाएगा. जिसका टिकट शुल्क 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये होगा. हालांकि अभी टिकट ऑनलाइन ही बुक होंगी.

अगले माह से ऑफलाइन टिकट बिक्री की संभावना जताई जा रही है. आधुनिक तकनीक की मदद से शो का मंचन तीन हिस्सों में होगा. जिसकी शुरुआत लालकिला के नौबत खाना से होगी. फिर दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास पर शो को मंचित किया जाएगा. लगभग 700 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. शो में नर्तक और कलाकार लाइव प्रस्तुति देंगे. शो के मंचन में कठपुतलियां भी देखने को मिलेंगी.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी के अनुसार साउंड एंट लाइट शो का नाम जय हिंद रखा गया है. दर्शकों को भारत की 17 वीं शताब्दी के इतिहास से लेकर वर्तमान तक के बारे में बताया जाएगा. एक घंटे के शो में दर्शक, भारत में मराठा सम्राज्य के उदय, 1857 की क्रांति, इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) का उदय और आईएनए के फौजियों का ट्रायल, आजादी की लड़ाई और पिछले 75 वर्षों में भारत की प्रगति की दास्तां को शो के माध्यम से दर्शकों के बीच दर्शाया जाएगा.